- पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया भूमि पूजन
- झारखंड सरकार की वन एवम जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर 16 करोड़ की लागत से विकास को मिलेगी गति,
Jadugoda : पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा के सुप्रसिद्ध रंकिणी मंदिर के विकास के लिए झारखंड सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की 16 करोड़ की लागत वाली विकास योजनाओं को लेकर पोटका विधायक संजीव सरदार ने आज बुधवार को भूमि पूजन किया. इनमें पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढ़ी, जैविक पार्क, विश्रामगृह, प्रवेश द्वार, चेक डैम का जीर्णोद्धार समेत अन्य कई कार्य होंगे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर के दुर्गा पंडालों में उमड़ रही भक्तों की भीड़
इन्हें पूरा करने में दो साल लगेंगे. इस बाबत कॉपड गादी घाट विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने बताया कि 2016 में तत्कालीन डीएफओ प्रियंका प्रियदर्शनी ने 19 करोड़ का डीपीआर बनाकर भेजा था, जिसे लेकर 16 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली. इन विकास कार्यों से आने वाले दिनों में क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुलेंगे. इस मौके पर मानगो व राखा माइंस वन क्षेत्र के रेंज अधिकारी दिग्विजय सिंह, सौरभ कुमार, संजय दास, अरुण कुमार, दीपक महतो, सुमन कुमार, मंगल महतो, झामुमो की ओर से हीरामणि मुर्मू, बबलू चौधरी, भुगलू टुडू, सुधीर सोरेन भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सरकार से भी अधिक पावरफुल हैं अभियंता अवधेश कुमार!
Leave a Reply