Jadugora : यूसील के जादूगोड़ा मिल डिविजन में मंगलवार दोपहर को हुए हादसे में 26 वर्षीय ठेका कर्मी पुनू सिंह की केमिकल टैंक में गिरने से मौत हो गई थी. पुनू सिंह सीता डांगा का रहने वाला है. इस दौरान एक अन्य कंपनी कर्मी नवीन सिंह भी जख्मी हो गया था. वहीं, मृत मजदूर के आश्रितों को मुआवजा देने समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार की सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण जिला परिषद के पूर्व सदस्य बाघराय मांडी के नेतृत्व में सड़क पर उतर आए. साथ ही यूसीआईएल अस्पताल चौक के पास सड़क को जाम कर मृतक के परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-number-of-insureds-in-esic-doubled-then-the-fund-reduced-to-less-than-half/">आदित्यपुर
: ईएसआईसी में बीमितों की संख्या हुई दोगुनी तो फंड घटकर हुआ आधे से भी कम विदित हो कि यूरेनियम परिष्कृत के दौरान पानी में घुले यूरेनियम को अलग करने के लिए फ्लोकल टैंक में डाला जाता है. कार्य के दौरान पुनू सिंह का पैर फिसल कर फ्लोकल टैंक के अंदर चला गया और इलाज के लिए उसे जादूगोड़ा से टाटा मेन अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत गई. वहीं, घायल मजदूर नवीन प्रसाद की हालत में सुधार है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-department-alert-after-receiving-dengue-patientsbleaching-and-spraying-of-insecticides-will-be-done-at-the-identified-places/">बोकारो
: डेंगू के मरीज मिलने के बाद विभाग अलर्ट, चिन्हित जगहों पर ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाओं का होगा छिड़काव [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा : ठेका मजदूर की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन व ग्रामीण

Leave a Comment