Jadugoda (Vidya Sharma) : जादूगोड़ा की ऐतिहासिक व धार्मिक पुस्तक "कापड़ गादी घाटेर रंकणी मां" (जादूगोड़ा) नामक पुस्तक का विमोचन आगामी 25 सितम्बर को होगा. इसे लेकर जादूगोड़ा रंकणी मंदिर परिसर में सजाया संवारा जा रहा है. विमोचन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे होना है. उक्त जानकारी कापड़ गादी घाट विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने दी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-laid-foundation-stone-for-pcc-road-construction-work/">चाकुलिया
: विधायक ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास इस पुस्तक का लेखक झारखंड के सुप्रतिष्ठित कवि व लेखक सुनील कुमार दे है. लेखक सुनील कुमार दे द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में जादूगोड़ा के रंकिनी मां की आविर्भाव, महिमा , मंदिर के अलावे धालभूम अनुमंडल में जहां-जहां मां रांकणी की लीला जुड़ी हुई है, वैसे जगहों का इतिहास का उल्लेख इस पुस्तक में किया गया है. जानकारी की माने तो इस क्षेत्र में अवस्थित धार्मिक स्थल, मंदिर, मठ ,आश्रम, दर्शनीय स्थल, का भी वर्णन इस पुस्तक में देखने को मिलेगा. [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा : “कापड़ गादी घाटेर रंकणी मां” नामक धार्मिक पुस्तक का विमोचन 25 सितम्बर को

Leave a Comment