Jadugoda: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की डोमजुड़ी पंचायत के धोबनी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से साढ़े चार करोड़ की लागत से 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी. पोटका विधायक संजीव सरदार ने रविवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
झामुमो नेता बी एन बास्के ने सड़क के लिए प्रयास करते रहे
उल्लेखनीय है कि यहां के ग्रामीण बीते 24 साल से जोहेन दास बास्के चौक से दोरो घुटू चौक तक एक पक्की सड़क को लेकर तरस रहे थे. झामुमो नेता बी एन बास्के ने इस सड़क के लिए काफी प्रयास किया था. आज रविवार को विधायक संजीव सरदार के शिलान्यास करने के बाद ग्रामीणों की एक अदद सड़क की मांग पूरी हुई. इस मौके पर पार्टी नेताओं की ओर से शिव चरण मुर्मू, विद्या सागर दास, सुधीर सोरेन समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : नेहरू के बिना प्रधानमंत्री मोदी क्या करेंगे….कांग्रेस ने तंज कसा, दार्शनिक वॉल्टेयर का कथन याद दिलाया
Leave a Reply