Search

जादूगोड़ा : अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बने रूपक मंडल और सचिव कंचन तिवारी

Jadugoda : श्री श्री हनुमान भक्त अखाड़ा मंदिर प्रांगण में रामनवमी को लेकर सोमवार को एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता दीदी अरुणा षाड़ंगी ने किया. बैठक में रामनवमी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और एवं नयी कमेटी गठन किया गया. सदस्यों ने कहा कि जादूगोड़ा में रामनवमी शोभा यात्रा 10 अप्रैल को निकाली जाएगी. इस बार भव्य शोभायात्रा निकलेगी. नयी कमेटी में अध्यक्ष रूपक कुमार मंडल को चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष दीपक उरांव, सचिव कंचन तिवारी, सह सचिव लालबाबू साह, कोषाध्यक्ष अमित सिंह, सह कोषाध्यक्ष कांवरिया कांत सिंह, कार्यकारी सदस्य दीपक पात्रो, अजय निषाद, काला मुखी, रोबिन मुखी, रोशन रजक, शुभम कुट्टी, आदि को बनाया गया. वहीं संयोजक नवीन प्रसाद, संरक्षक सजन व लाइसेंसी सुशील अग्रवाल हैं. इसे भी पढ़ें : गुवा">https://lagatar.in/gua-jharkhand-mazdoor-sangharsh-protested-in-front-of-the-general-office-regarding-various-demands/">गुवा

: झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर जेनरल ऑफिस के सामने किया धरना-प्रदर्शन
[wpdiscuz-feedback id="drbv8gusoo" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp