Jadugoda: आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) की ओर से आगामी 22 दिसंबर को पटमदा में धूमधाम से संथाली भाषा दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है.
कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी समिति का गठन
इस बीच कार्यक्रम की सफलता को लेकर पटमदा में बैठक हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव शंकर सोरेन ने की. कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया, जिसमें टीका राम मुर्मू अध्यक्ष चुने गए जबकि सचिव जीतू राम मुर्मू एवं कोषाध्यक्ष दिवाकर टुडू को बनाया गया है.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी होंगे मुख्य अतिथि
बैठक के बाद असेका के महासचिव शंकर सोरेन ने कहा कि 22 दिसंबर 2003 को संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था, जिसकी याद में पटमदा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल होने से संथाली भाषा के विकास का रास्ता खुल गया. अन्य राज्यों में भी ओलचिकी भाषा में पढ़ाई संभव हो सकी. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को आमंत्रित किया जाएगा.
तैयारी बैठक में यह थे उपस्थित
इस तैयारी बैठक में कमिटी के अध्यक्ष टीका राम मुर्मू, सचिव जीतू राम मुर्मू, कोषाध्यक्ष दिवाकर टुडू, असेका के महासचिव शंकर सोरेन, समंत मुर्मू, विनोद, शिवनाथ, हरिहर टुडू, सुखदेव हेंब्रम, विभूति हेंब्रम, नरेश चंद्र सोरेन, सुभाष हेंब्रम, संजय टुडू, पीरु सोरेन, जलेश्वर हांसदा, आदित्य प्रसाद सोरेन समेत काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : अतुल सुभाष की आत्महत्या से समस्तीपुर का माहौल गमगीन, पिता-भाई ने आपबीती
Leave a Reply