Jadugoda: डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी चाईबासा के तत्वावधान में यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में 62वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत कल सोमवार को 24 नवंबर तक चलने वाले ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. प्रतियोगिता में यूसिल की सात यूरेनियम माइंस मसलन जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, बागजाता, महुलडीह, बान्धु-हुरांग समेत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (घाटशिला) की 2 एवं लावा माइंस (रांची) की एक माइंस मिलाकर कुल मिलाकर तकनीकी ज्ञान के करीबन 100 कंपनी कर्मी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.
18 से 24 नवंबर तक 62वां खान सुरक्षा सप्ताह
यूसिल माइंस की आंतरिक सुरक्षा संगठन प्रमुख डॉक्टर के के राव ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 8 बजे से एक बजे दिन तक होगा. यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम माइंस के भूमिगत खदान में आयोजित 18 से 24 नवंबर तक चलने वाली 62वें खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान माइनिंग मेट, ब्लास्टर, पे लोडर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर, फस्टटेड टीम, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल क्रेन ऑपरेटर, टिंबर मैन, एलएचडी ऑपरेटर, लोको, जंबू ड्रिलिंग, वाइंडिंग ऑपरेटर समेत विभिन्न ट्रेड की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसकी अगुवाई जादूगोड़ा माइंस खान समूह के एजेंट सह उप महाप्रबंधक मनोरंजन महाली, नरवा पहाड़ माइंस खान प्रबंधक एस पी टेम्पर्ड एवं सेफ्टी ऑफिसर प्रकाश कुमार करेंगे. अंतिम दिन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह: भाजपा प्रत्याशी मुनिया ने पदयात्रा कर किया जनसंपर्क
Leave a Reply