Jadugoda : राजदोहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ताला व ग्रील तोड़कर चोरों ने रविवार रात एक जोड़ा जूता व एक फुटबॉल चोरी कर ली. 22 जून को स्कूल बंद के सभी शिक्षक घर चले गए. दो दिन बाद 24 जून को स्कूल खुला तो चोरी होने का पता चला. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुकुल कुमारी ने इस बाबत जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार इस स्कूल में चोरी की यह दूसरी बार घटना है. क्षेत्र की मुखिया अनिता मुर्मु व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप टुडू ने पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेने व क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व चोरों ने छह साल पूर्व स्कूल का समरसेबल पंप की मोटर की चोरी कर ली थी. जिसका आज तक पता नहीं चला. स्कूल में लगे नल की टोंटी भी पहले चोरी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कपाली में स्वर्णरेखा नदी में डूबने से कदमा के युवक की मौत

[wpse_comments_template]