Search

जादूगोड़ा : भूमिज समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित, एकजुट होने का किया आग्रह

Jadugoda :  भारतीय आदिवासी भूमिज समाज की प्रदेश स्तरीय एक बैठक आज राजदोहा गांव (नरवा पहाड़) में हुई. इस बैठक में परंपरा और रीतिरिवाजों के अनुसार हर कार्य करने के लिए भूमिज समाज को एकजुट होने का आग्रह किया गया, ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या न हो और समाज के हित में काम किया जा सके. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गयी.

बैठक में लोग हुए शामिल 

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मानतान रथु सरदार, प्रदेश सचिव मानतान सुभाकर सिंह, सह सचिव मानतान सोना राम भूमिज, सह कोषाध्यक्ष खगेन सिंह, सलाहकार जय सिंह भूमिज, जिला कोषाध्यक्ष रुक्मणि सिंह, उपाध्यक्ष सुंदर सिंह और केंद्रीय सदस्य विमल भूमिज के अलावा नाया राज दोहा ग्राम, नाजीर सरदार, रबी सरदार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp