: आजादी के बाद से बंद सोने की खदान खुली तो बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
जादूगोड़ा : यूसील में 20 सितंबर से हड़ताल की घोषणा को महाप्रबंधक ने बताया अवैध
Jadugoda (Vidya Sharma) : मजदूर संगठनों की यूसील में हड़ताल की घोषणा के बाद कंपनी प्रबंधन की नजरे यूनियन नेताओं के प्रति टेढ़ी हो गई है. इधर, कंपनी महाप्रबंधक एस के शर्मा ने पत्र जारी कर यूनियन नेताओं के आगामी 20 सितंबर से हड़ताल की घोषणा को अवैध करार दिया है. वही यूनियन नेताओं द्वारा हड़ताल की घोषणा पर कंपनी महाप्रबंधक एस के शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए श्रमिक संगठनों को कंपनी महाप्रबंधक ने चेतावनी भरा पत्र देर शाम थमा दिया. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/chakulia-mla-sameer-attended-karam-puja-in-govindpur/">जादूगोड़ा
: आजादी के बाद से बंद सोने की खदान खुली तो बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
: आजादी के बाद से बंद सोने की खदान खुली तो बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Leave a Comment