Jadugoda (Vidya Sharma) : मजदूर संगठनों की यूसील में हड़ताल की घोषणा के बाद कंपनी प्रबंधन की नजरे यूनियन नेताओं के प्रति टेढ़ी हो गई है. इधर, कंपनी महाप्रबंधक एस के शर्मा ने पत्र जारी कर यूनियन नेताओं के आगामी 20 सितंबर से हड़ताल की घोषणा को अवैध करार दिया है. वही यूनियन नेताओं द्वारा हड़ताल की घोषणा पर कंपनी महाप्रबंधक एस के शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए श्रमिक संगठनों को कंपनी महाप्रबंधक ने चेतावनी भरा पत्र देर शाम थमा दिया.
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा : आजादी के बाद से बंद सोने की खदान खुली तो बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
क्या कहा गया है पत्र में
पत्र में कहा गया है की डीएलसी धनबाद में वार्ता स्थगित नहीं हुई है. ऐसे में हड़ताल की बात बेमानी है. पत्र में मजदूर संगठनों की पेंशन व प्रोफिट शेयरिंग देने या नहीं देने पर डी एल सी धनबाद से राय मशविरा के बाद कुछ स्पष्ट करने में सामर्थ्य समझती है. इधर, कंपनी नेताओं का तर्क है कि यूनियन नेताओं ने उन्हीं मांगो को उठाया है जो एक ही कंपनी में अधिकारी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, वहीं उससे मजदूरों को वंचित रखा गया है. हड़ताल को लेकर यूनियन नेताओं ने कंपनी के सीएमडी डॉक्टर सी के अस्नानी समेत एएलसी, चाईबासा, डीएलसी धनबाद समेत सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर आगामी 20 सितंबर से यूसील में हड़ताल को लेकर अडिग होने की बात बताई है व इसकी सफलता को लेकर मजदूर नेता तैयारी में जुटे है.
[wpse_comments_template]