Search

जादूगोड़ा : आंधी ने जादूगोड़ा व पोटका में मचाई तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े

Ghatshila : जादूगोड़ा और पोटका क्षेत्र में शनिवार की शाम को आई आंधी ने तबाही मचाई. आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये और बिजली के पोल उखड़ गए. ज्यादा तबाही जादूगोड़ा स्थित सासपुर बागान टोला में हुई है. यहां रविंद्र महतो,राजू महतो,रघुनाथ महतो, शंकुतला देवी, सुनीता देवी के घर के छप्पर उड़ गए. घरों के छप्पर उड़ जाने से कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. इसी तरह पोटका थाना क्षेत्र के मेसोगोड़ा में भी सुबोध सरदार, आरती सरदार, विश्वनाथ सरदार, अतिसेन सरदार के फूस और एस्बेस्टस के छप्पर उड़ गए. 11 हजार बोल्ट वाले बिजली के तार व पोल सड़कों पर गिरे गए हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-asia-warns-if-municipal-corporation-is-adamant-on-holding-tax-then-industry-will-be-closed/">आदित्यपुर:

एसिया ने दी चेतावनी, होल्डिंग टैक्‍स पर अड़ा रहा नगर निगम तो बंद कर देंगे तो उद्योग

चाकुलिया में भी आंधी का असर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Ghatshila-andhi-pani-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> इधर, चाकुलिया प्रखंड में भी आज शाम को आई आंधी का असर देखा गया. तेज हवा चली और तर्जन गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. आंधी के कारण आम के टिकोरे झड़ गए. आंधी के कारण बिजली गुल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp