Search

जादूगोड़ा : सासपुर बगान टोला में आंधी ने मचाई भारी तबाही

Ghatshila : रविवार की शाम आंधी ने जादूगोड़ा में भारी तबाही मचाई. आंधी से तबाह जादूगोड़ा स्थित सासपुर के बगान टोला के पीड़ित परिवार से माटीगोड़ा पंचायत के निवर्तमान मुखिया कार्तिक हेम्ब्रम ने मुलाकात कर उनका हाल जाना. जादूगोड़ा स्थित सासपुर में करीब आधा दर्जन घरों के छप्पर उड़ गए और काफी नुकसान हुआ. एक ही परिवार के रविंद्र कुमार, राजू महतो, रघुनाथ महतो, शकुंतला देवी के घरों के छप्पर उड़ गए. [caption id="attachment_301752" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Ghatshila-andhi-sundey-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> छप्पर का मलवा.[/caption] इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-on-the-last-day-of-nomination-a-crowd-gathered-in-the-block-office-to-file-the-form/">पटमदा

: नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय में पर्चा दाखिल करने उमड़ी भीड़
लोग खुले आसमान के नीचे इस भीषण गर्मी में रहने को विवश हैं. इस बाबत आंधी प्रभावित परिवार राजू महतो ने कहा कि इस आंधी में घर के छप्पर उड़ गए और घर में रखे टीवी, कूलर, खाने के सामान, बच्चों की किताबें, कॉपी, कपड़े, बर्तन सब तहस-नहस हो गये. इससे भारी नुकसान हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp