बागालडीह गांव में विधायक निधि से हुई डीप बोरिंग
अक्टूबर तक नियोजन प्रक्रिया पूरी कर लेने के आश्वासन
बाद में कंपनी प्रबंधन ने बोर्ड से मंजूरी के बाद नियोजन की बात स्वीकारी व अगले अक्टूबर माह की नियोजन प्रक्रिया पूरी कर लेने के आश्वासन के बाद जन प्रतिनिधियों ने आंदोलन वापस ले लिया. उल्लेखनीय है कि यूसील के जादूगोड़ा मिल डिविजन में मंगलवार दोपहर को हुए हादसे में 26 वर्षीय ठेका कर्मी पुनू सिंह की केमिकल टैंक में गिरने से मौत हो गई थी. मृत मजदूर के आश्रितों को मुआवजा देने समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार की सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण जिला परिषद के पूर्व सदस्य बाघराय मांडी के नेतृत्व में सड़क पर उतर आए थे. साथ ही यूसीआईएल अस्पताल चौक के पास सड़क को जाम कर मृतक के परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.वार्ता में यह थे शामिल
इस वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक एसके शर्मा, मनोज कुमार, चंचल मन्ना, राकेश कुमार,पी के ताम्र कार, राजा सिन्हा, महेश कुमार साहू, जनप्रतिनिधियों की ओर से जिला परिषद के पूर्व सदस्य बाघराय मार्डी,कुशल सोरेन, रोहित सिंह,विक्रम कुमार ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें: BREAKING:">https://lagatar.in/ed-court-refuses-to-grant-bail-to-ias-pooja-for-now-jail-will-be-the-only-place/">BREAKING:IAS पूजा सिंघल को बेल देने से ED कोर्ट का इनकार, फिलहाल जेल ही होगा ठिकाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment