जादूगोड़ा : अग्नि सुरक्षा सप्ताह का तीसरा दिन, स्कूली बच्चों को सिखाये गये आग से बचाव के तरीके

Jadugoda : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की अग्निशमन विभाग की जादूगोड़ा यूनिट की ओर से 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान स्कूलों में बच्चों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुड़कू में बच्चों को आग के प्रकार, आग लगने के कारण और उससे बचने के तरीके बताये गये. इस दौरान बच्चों को डेमो के जरिए भी समझाया गया कि आपात स्थिति में कैसे सुरक्षित रहना चाहिए. इससे पहले जादूगोड़ा मिल और माटीगोडा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये गये थे, जिनमें बच्चों ने आग से बचने के तरीके सीखे थे. बता दें कि इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह की अगुवाई में यह अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि 1944 में मुंबई के एक बंदरगाह पर भीषण आग में करीब 800 जवान शहीद हो गये थे. इस घटना के बाद, भारत सरकार ने 1963 से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने की शुरुआत की, ताकि लोग आग की घटनाओं को लेकर जागरूक हों और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इसके बाद हर साल 14 से 20 अप्रैल तक यूसिल में सीआईएसएफ की अग्नि शमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है.
Leave a Comment