Jadugodda : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धर्मडीह गांव में करंट लगने से दो दुधारू पशु की मौत हो गयी. यह घटना अहले सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित मुद्रिका यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही विभाग से दो लाख के मुआवजे की मांग की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 11 हजार वोल्ट के ट्रांसफार्मर पर लगे जंपर में ब्लास्ट हुआ, जिससे ट्रांसफार्मर के पोल में बिजली प्रभावित हो गयी. इस दुर्घटना में दो दुधारू पशु की मौके पर ही मौत हो गयी.
इस बाबत पीड़ित मुद्रिका यादव ने कहा कि बिजली विभाग जब यहां ट्रांसफार्मर लगा रहा था तो इसका लोगों ने काफी विरोध किया था. इसके बावजूद विभागीय संवेदक ने ट्रांसफार्मर लगा दिया.
विभाग की लापरवाही के कारण ही उनके पशुओं की जान चली गयी. उन्होंने विभाग से मुआवजे की मांग की और दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील की.