Search

जादूगोड़ा : नीट परीक्षा में नरवा पहाड़ के दो छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन

Jadugoda : नीट परीक्षा में नरवा पहाड़ के नव्या नवेली व आयुष आर्यन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इन दोनों टॉपर छात्रों ने नरवा पहाड़ का नाम रौशन किया है. दोनों के अभिभावक यूसील अस्पताल में सेवारत हैं. नव्या नवेली को ऑल इंडिया स्तर पर 18,000वां रेंक मिला वहीं जनरल कैटेगरी में सात हजार रेंक रहा. वह परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा पहाड़ की छात्रा हैं, जबकि यूसील नरवा पहाड़ की स्टाफ नर्स राधा रानी का पुत्र आयुष आर्यन को ऑल इंडिया स्तर पर 6,000 हजार रैंक प्राप्त हुए हैं जबकि सामान्य कैटगरी में तीन हजार रेंक रहा. आयुष आर्यन जमशेदपुर स्थित लोयला स्कूल का छात्र है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-mahant-of-tridandi-swami-ashram-launched-the-poster-of-the-album-jai-jai-maiya/">जमशेदपुर

: त्रिदंडी स्वामी आश्रम के महंत ने किया अलबम “जय जय मैया” का पोस्टर लांच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp