
जादूगोड़ा : UPSC में सफल रोहित कुमार गौरव को UCIL ने किया सम्मानित

Jadugoda : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के छात्र रोहित कुमार गौरव ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 518वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर यूसिल (UCIL) के वित्त निदेशक बिक्रम केसरी दास ने शनिवार को उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया. इस अवसर पर दास ने रोहित को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखित प्रसिद्ध किताब "Turning Point of Life" भेंट कर उन्हें आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं. इधर यूसिल की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. इस मौके पर लेखा विभाग के सैलरी सेक्शन इंचार्ज एम.के. स्वेन और रमेश सिंह भी मौजूद थे. रोहित की इस सफलता पर जादूगोड़ा के लोगों में खुशी की लहर है. वह इस क्षेत्र के दूसरे छात्र हैं, जिन्होंने UPSC परीक्षा पास की है. रोहित की सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा जादूगोड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा है.