Ghatshila : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेरेगा गांव के पास मंगलवार को एक नाला के किनारे एक पेड़ पर झूलता हुआ एक अज्ञात महिला की लाश पुलिस ने बरामद की है. महिला की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है. मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का, इसकी जांच में पुलिस जुटी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यूसील अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है. बुधवार को लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें : 23">https://lagatar.in/weather-will-change-from-the-evening-of-23-february-rain-in-many-districts-including-ranchi-from-24/">23
फरवरी की शाम से बदलेगा मौसम, 24 से रांची समेत कई जिलों में बारिश [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा : पेड़ से लटकता अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस कर रही है जांच

Leave a Comment