Jadugora : यूसिल के नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय हितकू के बच्चों के बीच 149 आधुनिक लंच बॉक्स, 147 स्टील बोतल, 40 योगा मैट व 300 जूट बैग का वितरण किया गया. बच्चे आधुनिक लंच बॉक्स पाकर काफी खुश थे. अब उन्हें लंच बॉक्स में गर्म टिफिन खाने को मिलेगा. इस मौके पर यूसिल के अधिकारी स्टॉलीन हेंब्रम, हेमलता पी शिरोडकर, गाजिया हांसदा, तरुण नायक, ए कृष्णा राव, सुभाष नारायण देव, सूरज कुमार महतो आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पीरटांड़ जंगल में पुलिस के सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त