Search

जादूगोड़ा : यूसिल कर्मियों को जून से मिलेगी ब्रांडेड दवाइयां, 16 करोड़ का टेंडर स्वीकृत

Jadugodda :  यूसिल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम के रजक यूसिल अस्पताल की गिरती साख को वापस लाने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए  लगातार प्रयासरत हैं. इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली है. उनके प्रयास से अब यूसिल कर्मियों को जून महीने से ब्रांडेड दवाएं मिलने लगेंगी. इसके लिए आगामी दो सालों के लिए 16 करोड़ रुपये की ब्रांडेड दवाओं के टेंडर पर यूसिल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉक्टर संतोष कुमार सतपति की मुहर लग गयी है. हालांकि परमाणु ऊर्जा बोर्ड, मुंबई से इसे मंजूरी मिलना बाकी है. इसके बाद इसे लागू कर दी जायेगी. बता दें कि इससे पहले 5 करोड़ में जेनरिक दवा की आपूर्ति पर रोक लगायी गयी थी. इसके अलावा, चार नए डॉक्टरों की नियुक्ति भी की जायेगी, जिससे अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में और सुधार होगा.  यूसिल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन, आधुनिक ईसीजी और कान की मशीन भी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि  मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो.      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp