- यूसिलकर्मी बैजनाथ पात्रों की स्थिति गंभीर, टी एमएच रेफर, दूसरे बाइक का चालक फरार
Jadugora : जादूगोड़ा-माटीगोंडा मुख्य सड़क पर दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में यूसिलकर्मी बैजनाथ पात्रों गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके सिर पर ज्यादा चोटें आयी हैं. घटना के बाद दूसरे बाइक का चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद जादूगोड़ा पुलिस ने बैजनाथ पात्रों को एम्बुलेंस से यूसिल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि बैजनाथ पात्रों जादूगोड़ा माइंस में लोको ऑपरेटर के पद में पदस्थापित है.
Leave a Comment