Search

जादूगोड़ा : पोटका पंचायत भवन में शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

Jadugoda : पोटका पंचायत भवन में शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए सोमवार को  में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय लोक समिति के अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने स्व. जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर किया. युवा जागृति स्वावलंबी संघ के राजेश सिंहदेव, जिला पार्षद सूरज मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता सिदेश्वर सरदार, कौशल गणेश आजाद, चार्मी मुर्मू ने इस सम्मेलन को संबोधित किया. [caption id="attachment_331161" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/potka.jpg"

alt="" width="600" height="282" /> सम्मेलन में उपस्थित महिलाएं.[/caption] इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/geo-tag-verification-of-2591-under-construction-houses-of-pm-awas-yojana-is-not-happening/">पीएम

आवास योजना के 2591 निर्माणाधीन आवासों का नहीं हो रहा जियो टैग सत्यापन

झारखंड को शराब बना रही खोखला 

इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड को शराब खोखला बना रही है. ऐसे में पूरे झारखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनायेंगे, ताकि समाज को खोखला होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपकर नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मांग रखी जाएगी. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-extension-being-given-to-the-agency-due-to-non-receipt-of-noc-from-forest-department-additional-commissioner/">आदित्यपुर

: वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण एजेंसी को दिया जा रहा एक्सटेंशन : अपर आयुक्त
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp