Search

जादूगोड़ा :  चाटीकोचा में ग्रामीणों ने पूजा कर जाहिरा का किया शुद्धिकरण, हीरला जाहिर आयो से गूंजा पूरा गांव

Jadugoda :  यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) की हृदयस्थली मानी जाने वाली चाटीकोचा में आज हजारों ग्रामीण आज अपने पारंपरिक पूजा स्थल जाहिरा पहुंचे और मरांग बुरु और जाहिर आयो की पूजा-अर्चना कर जाहिरा का शुद्धिकरण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने देवता से जाहिरा के प्रदूषित होने के लिए माफी मांगी. गांव के नायके जगदीश चंद्र मांर्डी और ग्राम प्रधान मेघराय सोरेन ने यह पूजा कराई. 

Uploaded Image

 

जाहिरा के अशुद्ध होने के कारण फैली थी महामारी

जगदीश चंद्र मांर्डी और मेघराय सोरेन की मानें तो 18–19 जून को हुई भारी बारिश के कारण यूसिल का यूरेनियम कचरा जाहिरा में घुस गया था, जिससे उनका पूजा स्थल प्रदूषित हो गया था. इसकी वजह से गांव में चेचक जैसी महामारी फैल गई थी और सात लोग (मेघराय मुर्मू, बंगल मुर्मू, सुखलाल हो, मिनूता मुर्मू, साकरो मुर्मू, मन्ना कुंटिया, दुली मुर्मू) इसका शिकार हो गये थे. 

मरांग बुरु और जाहिर आयो से क्षमा मांगते हुए पूजा स्थल को शुद्ध किया गया. इसके बाद सभी बीमार ग्रामीण ठीक हो गए, जिससे गांव में एक बार फिर खुशहाली लौट आई. पूजा के बाद ग्रामीणों ने हीरला जाहिर आयो के नारे लगाकर अपने देवता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. साथ ही संकल्प लिया कि वे भविष्य में अपने पूजा स्थल को प्रदूषित होने से हर हाल में बचाएंगे. 

देवता की कृपा से टला बड़ा संकट

इस अवसर पर नायके और ग्राम प्रधान को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. ग्रामीणों का मानना है कि पूजा स्थल के अपवित्र होने से ग्राम देवता रुष्ट हो गए थे. इसी के कारण यह महामारी फैली थी. उनका कहना है कि देवता की कृपा से यह बड़ा संकट टल गया. अगर समय रहते पूजा नहीं होती, तो महामारी और भी गंभीर रूप ले सकती थी. 

Follow us on WhatsApp