Search

जादूगोड़ा: हाथीबिन्‍धा मध्य विद्यालय का जलमीनार खराब, एक चापाकल पर 350 बच्चे बुझाते हैं प्यास

Jadugoda (Bidya Sharma): पोटका प्रखंड अंतर्गत हाथीबिन्‍धा मध्य विद्यालय का जलमीनार वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इधर पेयजल संकट से जूझ रहे 350 स्कूली  बच्चे विद्यालय प्रांगण में गाड़े गए एकमात्र चापाकल पर निर्भर हैं. ऐसे में मध्‍याह्न भोजन के बाद बच्चों को पानी के लिये घंटों इंतजार करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-complaint-in-the-police-station-against-the-one-who-misbehaved-with-women-after-drinking-alcohol/">चाकुलिया

: शराब पीकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने वाले के खिलाफ थाना में शिकायत

बार-बार खराब हो जाता है जलमीनार: प्राचार्य

विद्यालय के प्राचार्य जसाई मार्डी कहते हैं कि जलमीनार बार-बार खराब हो जाता है. जिसको लेकर बच्चों को पानी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जलमीनार बन जाने से बच्चों को एक चापाकल पर लगी भीड़ से मुक्ति मिल जाएगी. बहरहाल देखना यह है कि पोटका का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पेयजल संकट से जूझ रहे बच्चों की परेशानी पर कब नजर पड़ती है व उनका निदान हो पाता है. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-demand-for-implementation-of-notification-of-education-department-jharkhand-government-in-teacher-reinstatement-process/">घाटशिला

: शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शिक्षा विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना लागू कराने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp