Jadugodda : झारखंड के अलग राज्य बने 24 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी राज्य विकास की रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा के धर्मडीह गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अभी भी बदहाल है. यहां अब तक बिजली के खंभे नहीं लगाए गये हैं. बांस-बल्लियों के सहारे बिजली के तारों का जाल बिछाकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जमीन से चार फीट की ऊंचाई पर लटक रहा तार खुलेआम मौत को दावत दे रहा है. बदहाल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से ग्रामीण डरे व सहमे हुए हैं. लेकिन कोई इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
आंख मूंदे हुए हैं जादूगोड़ा विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी
ग्रामीण वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि बांस-बल्लियों के सहारे बिजली के तारों का जाल बिछाकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जमीन से चार फीट की ऊंचाई पर तार लटक रहे हैं. हर दिन सैकड़ों लोग और जानवर इस तार के नीचे से गुजरते हैं. जगह-जगह बांस की फट्टियों के सहारे लटके तार से लोग दहशत में जी रहे हैं. या यूं कहे कि ये लटकते तार बड़े हादसे को न्यौता दे रहे हैं. लेकिन जादूगोड़ा विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी आंख मूंदे हुए हैं या मानो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल अब यह देखना है कि जादूगोड़ा बिजली विभाग की नींद कब खुलती है. वहीं लोगों को बदहाल विद्युत आपूर्ति और मौत के डर से कब राहत मिलती है.