Search

जादूगोड़ा : काकड़ा झरना में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Jadugoda : जादूगोड़ा थाना के बीहड़ जंगल में फॉरेस्ट पंचायत के काकड़ा झरना में 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला दशकर जोमको की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है. घटना 28 जनवरी की रात 11:00 बजे की है. जादूगोड़ा पुलिस ने हत्या के आरोप में उसी गांव के गार्दी जोमको (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे हत्या करने के कारण जानने के लिए पूछताछ में कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी गार्दी जोमको विक्षिप्त है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-snatched-from-girl-student-near-womens-college-accused-arrested/">जमशेदपुर

: वीमेंस कॉलेज के पास छात्रा से मोबाइल छिनतई, आरोपी गिरफ्तार
अचानक उसने पत्थर से हमला कर 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला दशकर जोमको की हत्या कर दी. 24 घंटे तक लाश गांव में ही पड़ी रही. ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में दूसरे दिन बैठक हुई, जिसमें आरोपी गार्दी जोमको को पुलिस को सौंपने का फैसला लिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना चौकीदार को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश उसके परिजनों को रविवार को सौंप दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp