Search

जादूगोड़ा : सड़क दुर्घटना में घायल के इलाज व मुआवजे की मांग को लेकर महिलाओं का थाना में हंगामा

  • दुर्घटना में घायल सुमन भक्त के उचित इलाज और मुआवजा देने की मांग को लेकर महिलाओं ने जादूगोड़ा थाना में किया बवाल
  • प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
Jadugora :  सड़क हादसे में घायल सुमन भगत का उचित इलाज और मुआवजे की मांग को लेकर कालिकापुर की महिलाओं ने जादूगोड़ा थाना में जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. वहीं जिला परिषद हिरण्यमय दास और मुखिया अनिता मुर्मू ने भी थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल से आरोपियों से इलाज का खर्चा और मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. घायल की पत्नी देवकी भगत ने बताया कि कार की चपेट में आने से उनके पति सुमन भगत गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनका इलाज टाटा मेन अस्पताल में चल रहा है. उनका एक पैर काटना पड़ा है. जबकि दूसरे पैर के हड्डियां टूट गयी है. देवकी भगत ने कहा कि उसके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से इलाज और उचित मुआवजा देने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को दोपहर ढाई बजे एक कार (जेएच 05सीए 3693) की चपेट में आने से सुमन भगत गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जादूगोड़ा पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. कार मुसाबनी का बताया जा रहा है. कार चालक की पहचान एम डी शकील और गुलाब सरबर के रूप में हुई है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp