Search

जादूगोड़ा : मजदूरों ने काला बिल्ला लगाकर निजीकरण का जताया विरोध

Ghatshila : सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाई गई दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन जादूगोड़ा स्थित भारत सरकार की संस्थान यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मजदूरों ने हड़ताल का समर्थन किया. मजदूरों ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताया. इसका नेतृत्व यूरेनियम कामगार यूनियन के महामंत्री राजा राम सिंह, एके अंसारी, सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन महामंत्री रमेश माझी, श्रीनिवास सिंह, भोगला मार्डी, सुभाष कर्मकार, एचके सिंह, डॉ कुदादा, राजू नमाता, मंगला कर्मकार ने किया. इधर ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन में सुबह 6 बजे से ही यूसील के जादूगोड़ा यूरेनियम प्रोजेक्ट के मुख्य गेट पर पहुंच कर मजदूर संगठनों ने यूसील कर्मियों के बीच काला बिल्ला लगाकर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण का विरोध किया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-people-are-suffering-from-irregular-power-supply-and-poor-law-and-order-dr-dineshanand-goswami/">बहरागोड़ा

: अनियमित बिजली आपूर्ति व लचर कानून व्यवस्था से त्रस्त है जनता – डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
[wpdiscuz-feedback id="fua7r09rqn" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp