Jadugora: भारत सरकार की संस्थान यूसिल की ओर नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के क्लब भवन में शनिवार को कंपनी की ओर से 82वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जहां काफी संख्या में कंपनी कर्मियों ने रक्तदान किया एवं 213 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसके पूर्व कंपनी के नोडल अधिकारी (सीएसआर) एमके सिंघई, डॉक्टर पीके अधिकारी, एसआर हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर कंपनीकर्मी प्रशांत महतो ने कहा कि यूसिल रक्तदान से एकत्रित ब्लड कंपनी कर्मियों समेत पोषक क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी रक्त की कमी होने पर या जरूरतमंदों को मुहैया कराती है. इसी उद्देश्य को लेकर यूसिल प्रबंधन हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करता है. जिसका फायदा पूरे कोल्हान के जरूरतमंद लोगों को मिलता है.
18 सालों से रक्तदान करते आ रहे कई कंपनी कर्मी

यूसिल की रक्तदान शिविर में दर्जनों ऐसे रक्तदाता मिले जो 18 सालों से रक्तदान करते आ रहे हैं, जिसमें कंपनी के कई अधिकारी भी शामिल हैं. ऐसे ही रक्तदाताओं में एक यूसिल के अधिकारी अजय महतो, जो नरवापहाड़ के शाफ्ट मैकेनिकल के सहायक अधीक्षक यांत्रिकी के पद पर पदस्थापित हैं, ने बताया कि वह बीते 18 सालों से रक्तदान करते आ रहे हैं. रक्तदान से ताजगी महसूस होती है. इसी तरह 18 सालों से रक्तदान करने वाले भैरव रजक की एक ही सोच है दूसरों की जान बचाना. ऐसे रक्तदाताओं का मानना है कि नया खून शरीर में दोबारा तैयार हो जाता है वही दूसरों की जान भी बच जाती है. जिसकी वजह से यूसिल के रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की भीड़ लगातार हर साल बढ़ती जा रही है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल अधिकारी व उनकी टीम
यूसिल की रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कंपनी के महाप्रबंधक प्रबंधक एमके सिंघई, पीके अधिकारी एसआर हेंब्रम, डीएन सिंह, पीसी दास, हेमलता पी शिरोडकर, एनके सिन्हा, आरजी सिंह, जेएन मुर्मू, प्रशांत महतो, आनन्द महतो, एस सी महतो, बाला कृष्ण मिश्रा, गाजिया हासदा, प्रभात कुमार दास, विवेक दास, इमरान अहमद और सीआईएसएफ की ओर से ब्रजेश कुमार ने अहम योगदान योगदान दिया.
[wpse_comments_template]