Search

जादूगोड़ा : 3 दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, पीएम श्री उच्च विद्यालय खुकराडीह प्रथम

Jadugora  : चाकुलिया प्रशिक्षण केन्द्र (टाइट) में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 12 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल), सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

 

विज्ञान प्रदर्शनी में पीएम श्री उच्च विद्यालय खुकराडीह के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कृषि सुरक्षा मॉडल सुंदरनगर , नरवा पहाड़) को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया.

 

यह मॉडल कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित है, जिसका उद्देश्य किसानों की फसलों को जानवरों, चोरी एवं अन्य संभावित खतरों से सुरक्षित रखना है. सेंसर एवं कैमरा तकनीक के माध्यम से खेतों की निगरानी कर किसी भी असामान्य गतिविधि की स्थिति में किसानों को तुरंत सूचना दी जाती है.

 

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं तकनीकी समझ को बढ़ावा देती है.इस सफलता में विद्यालय परिवार के साथ-साथ टाटा पावर जोजोबेरा एवं अलिग सोसाइटी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

 

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में STEM शिक्षिका शगुफ्ता शमीम एवं शिक्षक अमित यादव का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp