Jadugora : जादूगोड़ा के बगुलासाई में आयोजित 41वां दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में घाटशिला की लाहा फुटबॉल एकेडमिक व जादूगोड़ा की झकास एंड झकास टीम फाइनल में पहुंच गई. फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. फानल मैच के मुख्य अतिथि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन होंगे. रूरल यूथ क्लब बगुलासाई की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में तीन राज्यों की 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच को सफल बनाने में कल्ब के अध्यक्ष माधव लोहार, सोमाय सोरेन, वास्ता सोरेन, भुस्कु हांसदा, महेंद्र लोहार, लखन सोरेन, पवन सोरेन, मार्शल सोरेन, विकास पात्रों जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : JPSC परीक्षा की जांच के लिए दायर PIL पर अब 17 मार्च को सुनवाई