Jadugora: जादूगोड़ा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई. मुख्य कार्यक्रम जादूगोड़ा के राखा कॉपर अटल चौक पर आयोजित किया गया. जहां मुख्य अतिथि सह भाजपा नेता अमर बाउरी, घाटशिला के पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह समेत भाजपा की घाटशिला ग्रामीण जिला कमिटी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कंबल वितरण भी किया गया
इसके पूर्व गरीबों के कल्याण व भाजपा के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए कंबल वितरण कर उनके योगदान को याद किया गया. इस कार्यक्रम में पूरी घाटशिला ग्रामीण जिला भाजपा कमिटी एकजुट दिखी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि अटल जी की जयंती को इस साल शताब्दी वर्ष के तौर पर मनाया जाएगा. इस दौरान पार्टी पूरे साल गरीबों के कल्याण व अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का काम करेगी. चुनाव में हार के बाबत उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को देश के निर्माण व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष का आह्वान किया व दोबारा 2929 में वापसी की उम्मीद के साथ कार्यकर्ताओ को संदेश दिया कि भले ही शासन झामुमो के हाथ में चली गई है लेकिन झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी ने ही अलग किया है जिसे संवारने व सजाने का हक भाजपा को है. जिसे लेकर कार्यकर्ता अभी से ही जुट जांए. अंत में उन्होंने परमाणु महाशक्ति के रूप में पोखरण विस्फोट में यूसिल की जादूगोड़ा यूरेनियम का महत्वपूर्ण योगदान बताया. इस समारोह को भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन व मनोज प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया तथा कहा कि इस चुनाव में हार-जीत से घबराने की जरूरत नहीं.
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
इस कार्यक्रम में अमर बाउरी, घाटशिला से पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, दिनेश साव, तनुश्री दत्ता, लखन मार्डी, विक्रम सिंह,रोहित सिंह परमार, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, सत्या तिवारी, हराधन सिंह, देवयानी मुर्मू, सुनीता देवदूत, गीता मुर्मू, सुभाष सिंह, दीपक दंडपात, हेमन्त नारायण देव, लिटा राम मुर्मू, मनोज सिंह, तरुण सिंह, राजेश गोप, दिलीप कर्मकार व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने विधायक अरूप चटर्जी का फूंका पुतला
[wpse_comments_template]