Search

जादूगोड़ा : सबर बस्ती में शिविर लगा 156 लोगों की स्वास्थ्य जांच

Jadugora : केंदाडीह सीएचसी प्रभारी डॉ सुंदरलाल मार्डी के नेतृत्व में शनिवार को मुसाबनी प्रखंड सबर जनजाति बहुल टुमांग कोचा बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में डॉक्टरों व मेडिकल टीम ने 156 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की. उन्हें जरूरी दवाएं भी मुफ्त दी गईं. शिविर को सफल बनाने में केंदाडीह सीएचसी के डॉ ज्योति कुमारी, धनंजय गिरि, पिंकलू महतो, जयनंदन आदि ने अहम योगदान दिया. यह भी पढ़ें : हिमंता">https://lagatar.in/himanta-biswa-sarma-again-attacked-gaurav-gogoi-elizabeth-colburn-said-their-pakistani-relations-are-old/">हिमंता

बिस्वा सरमा फिर गौरव गोगोई, एलिजाबेथ कोलबर्न पर हुए हमलावर, कहा, इनके पाकिस्तानी संबंध पुराने हैं…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp