Search

Jadugora: हाता बिजली सब स्टेशन से 15 लाख की तांबा तार की लूट,  बंधक बनाकर 10 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

Jadugora: पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित बिजली सब स्टेशन में शनिवार को रात्रि 11:30 बजे हथियार के बल पर 10 की संख्या में आए अपराधी बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर रात भर गैस कटर के जरिए  ट्रांसफार्मर को काट कर 15 लाख का कॉपर तार लूट कर फरार हो गए. घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विधायक ने भी किया घटनास्‍थल का निरीक्षण

घटना के बाबत बताया जाता है कि हाता स्थित विद्युत  उपकेंद्र का लाइन अचानक कट गया. जिसके बाद ड्यूटी में तैनात दो बिजली कर्मी बाहर आकर जांच करने निकले तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया व घटना को अंजाम देकर चलते बने. इस बीच, घटना की सूचना मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार ने भी घटना स्थल का दौरा किया व प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-19-jan/">सुबह

की न्यूज डायरी।। 19 JAN।। झारखंड से निकलता है 1.33 लाख केजी मेडिकल वेस्ट, 6491 केजी ही होता है डिस्पोज।। झारखंडः हवाओं ने बढ़ाई कनकनी।। कोयला कर्मियों को PF पर 7.6% ब्याज।। हजारीबाग जेल में गैंगवार की आशंका।। किसानों की समस्याओं को सुलझाएंगेः कृषि मंत्री।। हजारीबागः बिरहोर मौत मामले में NHRC ने भेजा रिमाइंडर।। PM ने बांटे 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड।। समेत कई खबरें.
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp