Jadugora : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उतरी इंचडा पंचायत के ग्रामीणों ने जादूगोड़ा स्थित यूसिल कम्पनी से सटी जर्जर मुख्य सड़क के निर्माण की मांग उठाई. कहा कि सड़क पर बने गड्ढों से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है. यूसिल के पूर्व चीफ टाइम कीपर मंगल सिंह ने मुखिया मंजीत सिंह को मुसाबनी बीडीओ के नाम दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा. उन्होंने सड़क का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की.
पत्र में कहा गया है कि दुर्गा मंडप से गुर्रा नदी तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. 1500 मीटर लंबी इस सड़क की स्थिति बद से बदतर है. जबकि इस रास्ते से दिन भर चार पहिया व दो पहिया वाहनों का आवागमन लगा रहता है. ज्यादा परेशानी गांव के स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है. बरसात में तो सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment