Search

जादूगोड़ा : नरवापहाड़ में लगा नेत्र जांच शिविर, 15 मोतियाबिंद मरीजों का होगा ऑपरेशन

Jadugoda : अखिल भारतीय वैरागी वैष्णव समिति की ओर से नरवापहाड़ स्थित बाघमारा वैष्णव भवन में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 45 लोगों की आंखों की जांच की गई. जांच में 15 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया. इनका चयन ऑपरेशन के लिए गया. आगामी 5 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में इनका समिति की ओर से इनका मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा. इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष चित्तरंजन दास ने अपनी आंखों की जांच करावाकर किया. चित्तरंजन दास ने कहा कि समिति की ओर से मार्च के प्रथम सप्ताह में चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष चित्तरंजन दास, फकीर चंद्र दास, रवींद्रनाथ दास, तपन दास, आशीष दास, विश्वजीत दास, प्रशान्तो दास, समीर दास, मधु दास, लखन दास, पूर्णिमा नेत्रालय के अनुराग व चंदन महतो का अहम योगदान रहा. यह भी पढ़ें : सहारा">https://lagatar.in/jharkhand-governments-ultimatum-to-sahara-group-return-investors-money-within-15-days/">सहारा

समूह को झारखंड सरकार का अल्टीमेटम, 15 दिन के अंदर लौटाएं निवेशकों का पैसा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp