Search

Jadugora: फ्लोरा ग्रीन फॉर्म हाउस की नई कमिटी का गठन,  नागेंद्र सिंह बने अध्यक्ष व राम बालक सिंह  सचिव

Jadugora: मुर्गाघुटु (नरवा पहाड़) स्थित फ्लोरा ग्रीन फॉर्म हाउस में आज सोमवार को रैयतों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में फॉर्म हाउस की विभिन्न सनस्याओं के निदान को लेकर नई कमिटी का गठन गया गया. कमिटी में नरवापहाड़ यूसिलकर्मी नागेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया जबकि राम बालक सिंह   सचिव चुने गए.

बैठक में उपसचिव, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का भी चयन

इसके अलावे उपसचिव विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मोना राहत हुसैन व कोषाध्यक्ष राजीव रंजन को बनाया गया. बैठक में डॉक्टर अंकित, बाबू लाल डे, इमरान अहमद, मोना राहत हुसैन, वीएस मारवाह, संजीव कुमार, वीके सिंह, सन्नी प्रकाश, वीएल दास समेत नरवापहाड़, तूरामडीह, जमशेदपुर, गोविंदपुर, आदित्यपुर, मानगो, बिष्‍टुपुर से लोगों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें : Jadugora:">https://lagatar.in/jadugora-the-ground-is-ready-for-the-meeting-ceremony-in-nutandih-village-on-makar-festival/">Jadugora:

 मकर पर्व पर नूतनडीह गांव में मिलन समारोह के लिए मैदान सजधज कर तैयार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp