Jadugoda : जमशेदपुर की संस्था हंस फाउंडेशन ने गुरुवार को जादूगोड़ा की टॉगराइन पंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. संस्था की मोबाइल मेडिकल टीम ने शिविर में 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. 115 लोगों की आंखों की भी जांच जांच की गई. लोगों को जरूरी दवाइयां भी दी गईं. शिविर में गर्भवती महिलाएं, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई. शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन आदि की भी जांच की गई. शिविर को सफल बनाने में डॉ अंकिता, डॉ रोहित कुमार मेहता, डॉ प्रिंस राज, डॉ विनय महतो, ग्राम प्रधान सिंगरई माझी, टॉगराइन के ग्राम प्रधान मंगल पान,शिवचरण सरदार, विद्याधर मंडल आदि ने अहम योगदान दिया. यह भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-25-employees-including-gm-of-usil-will-retire-tomorrow/">जादूगोड़ा
: यूसिल के जीएम समेत 25 कर्मी कल होंगे रिटायर
जादूगोड़ा : शिविर में 125 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

Leave a Comment