Jadugora : मुसाबनी प्रखंड की तेरगा व बेनाशोल पंचायत में सोमवार को ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन झामुमो जिला प्रमुख बाघराय मार्डी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुखिया दुलारी सोरेन, कान्हू सामंत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. शिविर में लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. जिला प्रमुख बाघराय मार्डी ने कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल का मकसद जनता को उसके घर पर ही योजनाओं का लाभ पहुंचना है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य परिवार योजनाओं से वंचित न रहे. लोगों को लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभागों के स्टॉलों पर योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन व आवश्यक दस्तावेज जमा किए. अधिकारियों ने भी तेजी से कार्य करते हुए कई शिकायतों और सेवाओं का तत्काल निष्पादन किया.
जिला प्रमुख बाघराय मार्डी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इसका लाभ उठा सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment