Jadugoda : पोटका प्रखंड के सीआरपी व वीआरपी के करीब 130 शिक्षकों का सालाना इंक्रीमेंट 10 महीने से अटका हुआ है. पोटका प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया. शिक्षकों राज्य सरकार से लंबित सालाना इंक्रीमेंट राशि के बकाया एरियर का भुगतान जल्द कराने की मांग की. शिक्षक हिमाद्री शंकर भक्त व मुकुंद मुंडा ने कहा कि यदि मार्च से पहले 10 महीने के बाकाया राशि के एरियर का भुगतान नहीं हुआ, तो फंड लौट जाएगा. ऐसे में सभी 130 शिक्षकों का पिछले अप्रैल के बकाया एरियर मद में कुल 80 हजार रुपए से हाथ धोना पड़ जाएगा. शिक्षकों राज्य सरकार से भुगतान की दिशा में जल्द पहल करने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें : लैंड स्कैम : विष्णु अग्रवाल, छवि रंजन और प्रेम प्रकाश पर चार्ज फ्रेम, PMLA की धारा 3 व 4 के तहत चलेगा ट्रायल