Search

Jadugora: जेएलकेएम नेता भागीरथी हांसदा ने की मकर पर्व से पूर्व लंबित पेंशन देने की मांग,  सौंपा ज्ञापन

Jadugora:  जेएलकेएम नेता भागीरथी हांसदा उर्फ बिल्टू  हांसदा ने झारखंड सरकार से वृद्धा पेंशन समेत सभी लंबित पेंशन मकर पर्व से पूर्व देने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बाबत पोटका बीडीओ अरुण कुमार मुंडा की गैर मौजूदगी में उनके अधीनस्‍थ कर्मी को ज्ञापन सौंपा.

पेंशन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

ज्ञापन में कहा गया है कि अक्टूबर माह से सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा विकलांग पेंशन की राशि लंबित है. इस बकाया राशि को  पेंशनधारियों के खाते में मकर संक्रांति से पहले भेजने की मांग उठाई है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है.  ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने जालिम मारडी, बिमल महतो, बुद्धिनाथ मुर्मू, शंकर भकत, आनंद महतो, कृष्णा भोल, जादूनाथ बास्के, साधु टुडू, बाबूलाल हांसदा व विशाल मुर्मू ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें : नयी">https://lagatar.in/kejriwal-wrote-a-letter-to-cec-alleging-irregularities-in-the-voter-list-of-new-delhi-seat/">नयी

दिल्ली सीट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा केजरीवाल ने CEC को पत्र लिखा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp