फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित
इसके पूर्व क्षेत्र की चार पंचायतों शंकर दा, माटकू, डोमजूडी व हाड़तोपा के ग्रामीणों के बीच 500 सरकारी कंबल वितरित किए गए. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. विजेता व उपविजेता टीम को विधायक संजीव सरदार ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर सोरेन, विद्या दास, लतरो टुडू, दारोगा टुडू, लथरो टुडू, बप्पी नमांता, इंद्र जीत हांसदा, लखन मुर्मू, लव सरदार, सनातन सोरेन, बाबू लाल प्रामाणिक, देवदास सोरेन व सावना हांसदा ने अहम योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-raghuvar-das-offered-prayers-at-maa-chhinnamastika-temple/">पूर्वसीएम रघुवर दास ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा-अर्चना [wpse_comments_template]
Leave a Comment