Search

Jadugora:  झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी ने नरवापहाड़  होपोडुगरी में मनाया शिबू सोरेन का जन्‍मदिन

Jadugora:  झामुमो के सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्‍मदिन आज शनिवार को नरवा पहाड़ में  धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट से सटे होपोडुगरी पहाड़ी आयोजित किया गया. जहां केक काटकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की लंबी उम्र की कामना की गई.

फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित

इसके पूर्व क्षेत्र की चार पंचायतों शंकर दा, माटकू, डोमजूडी व हाड़तोपा के ग्रामीणों के बीच 500 सरकारी कंबल वितरित किए गए. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता भी  आयोजित की गई. विजेता व उपविजेता टीम को विधायक संजीव सरदार ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर सोरेन, विद्या दास, लतरो टुडू,  दारोगा टुडू, लथरो टुडू, बप्पी नमांता, इंद्र जीत हांसदा, लखन मुर्मू, लव सरदार,  सनातन सोरेन, बाबू लाल प्रामाणिक, देवदास सोरेन व सावना हांसदा ने अहम योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-raghuvar-das-offered-prayers-at-maa-chhinnamastika-temple/">पूर्व

सीएम रघुवर दास ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा-अर्चना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp