कालिकापुर में हुई नेताजी की सभा में उपयोग की गई सामग्री की लगी पदर्शनी Jadugoda : पोटका प्रखंड के कालिकापुर में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कमल चंद्र भक्त वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित समारोह में सदस्यों ने नेताजी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के संरक्षक अनुपम भक्त ने की. इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई. बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सोसायटी के संरक्षक अनुपम भक्त ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. ज्ञात हो कि कालिकापुर गांव में 5 दिसंबर 1939 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पहुंचे थे और तुम मुझे खून दो, हम तुम्हे आजादी देंगे का नारा बुलंद किया था. शिक्षक संघ के नेता अनुपम भक्त ने बताया कि गांव में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी सभा के दौरान उपयोग में लाए गए बेंच, कुर्सी, टेबल को संजो कर रखा गया है. श्रद्धांजलि समारोह में उनकी प्रदर्शनी में लगाई गई. मौके पर भोला भक्त, मुखिया बाघराय सोरेन, राजकमल भक्त, हिमांशु चंद्र भक्त समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : उद्योगपति">https://lagatar.in/industrialist-singhbhum-chamber-of-commerce-former-president-ashok-bhalotia-passes-away/">उद्योगपति
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया का निधन
जादूगोड़ा : कमलचंद्र वेलफेयर सोसायटी ने जयंती पर नेताजी को किया नमन

Leave a Comment