Jadugora: कालिकापुर की 10 पंचायतों में पोटका से पूर्व भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा की अगुवाई में आज गुरुवार को ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर मीरा मुंडा ने कहा कि पूरे राज्य में 60 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के पहले दिन क्षेत्र की 10 पंचायतों के लोगों को नमो ऐप के जरिए पहले चरण में प्राइमरी सदस्य के रूप में भाजपा से जोड़ा गया है. इन्हें आने वाले दिनों में सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा.
सदस्यता अभियान में यह थे शामिल
इस सदस्यता अभियान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हलधर नारायण साव, होपेना महाली, पूर्व मुखिया चांद मुनि महाली, चंद्रशेखर गुप्ता, रतन महतो, जमीला दे, सूरज मंडल, जितेन नायक मनोज सरदार, पिंटू भगत, आकाश सरदार, कोकिलचंद्र भगत, पवन कैवर्त , देवा महाली रोमन भगत समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें : चर्चित चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा हत्याकांड में शामिल एक अपराधी 6 साल बाद गिरफ्तार
[wpse_comments_template]