Jadugora: जादूगोड़ा थाना अंतर्गत आसनबनी स्थित तुलसी छवि पब्लिक स्कूल नारायणपुर, डोड़कासाय में आदिवासी कुड़मी समाज की आज रविवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आदिबासि कुड़मी समाज पोटका प्रखंड संयोजक माइनगर विश्वनाथ महतो बानुआर ने की. बैठक में भाषा व संस्कृति पर जहां चर्चा की गई वहीं आने वाले दिनों में जनगणना होने पर ग्रामीणों के बीच जागरुकता पैदा की गई तथा कहा गया कि आदिवासियों के तर्ज पर आदिवासी कुड़मी समाज भी धर्म के कॉलम में सरना, जाति कुड़मी व भाषा कुड़माली अंकित करेगा ताकि उनका हक कोई छीन न सके.
कुड़मी समुदाय के पर्व-त्योहार की दी जानकारी
बैठक में उपस्थित आदिवासी कुड़मी समाज के पूर्वी सिंहभूम जिला के सह संयोजक प्रकाश महतो केटिआर ने कहा कि कुड़मी समुदाय का 12 मासेक 13 परब कृषि कार्य धान चक्र से शुरू होकर धान पर ही समाप्त होता है. जैसा कि साल के पहला दिन पहिल माग्ह को आखाइन जात्रा के रूप में आड़ाइ बेड़हा हल जोत कर कृषि कार्य की शुरुआत करते हैं एवं इसी दिन हम सब कुड़मी समुदाय कुड़मालि नव वर्ष के रूप में मनाते हैं. इस तरह पूरे साल भर में अलग-अलग महीना में जैसे सिझानु परब (पथि सेउरन), सरहुल परब,गाजन भगता परब,रहइन परब, रजअसला, बारि पूजा (मनसा पूजा), करम परब, छाता परब (भादर संक्रांति), जितिआ परब, जिहुड़ परब,बां दना परब और साल के अंत में एक माह के टुसू परब के साथ साल का समापन हो जाता है.
जल्द की जाएगी जिला कमेटी की घोषणा
आकुस के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष उज्ज्वल महतो ने कहा बहुत जल्द संगठन इस जिला में सर्वसहमति से जिला कमेटी की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि इस समय पोटका प्रखंड के साथ जिले के सभी प्रखंड के समस्त समाज से विशेष अनुरोध है कि सभी जनगणना की तैयारी में लग जाएं. क्योंकि भारत सरकार घोषणा कर चुकी है कि 2 जनवरी 2025 से डिजिटल जनगणना घर-घर जाकर करना शुरू कर देगी. इस कार्य में सभी कोई तन मन और धन के साथ लग जाए ताकि हमारे समुदाय का वास्तविक परिचय जनगणना में दर्ज हो सके.
अपनी मातृभाषा कुड़मालि पर फोकस करना पड़ेगा
आकुस के पूर्वी सिंहभूम जिला के पूर्व उपाध्यक्ष माइनगरि नमिता महतो हिन्दइआर ने कहा कि हमारे समुदाय के सभी छात्र-छात्राओं को अपनी मातृभाषा कुड़मालि पर फोकस करना पड़ेगा. विगत कुछ महीना पहले राज्य सरकार के द्वारा हमारे जिले में माचेत मास्टर की संख्या शून्य कर दी गई है. शिक्षक नियुक्ति हेतु हम संगठन की ओर से सभी लोग कई तरह के विभागीय पत्राचार एवं आंदोलन तक किए पर कुछ रिजल्ट नहीं आया है. अभी भी संघर्ष जारी है. उम्मीद करते हैं कि वर्तमान सरकार हमारे समुदाय की मातृभाषा कुड़मालि का शिक्षक सभी प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त करेगी.
टुसू परब में सभी से शामिल होने का अनुरोध
बैठक को संबोधित करते हुए राजकिशोर महतो, उज्ज्वल महतो, पिंकी महतो, हरेंद्र नाथ महतो, अनिल महतो, प्रदीप महतो, धरनिधर महतो ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग गांव में आयोजित एक मासिआ टुसू परब में सभी जनों से शामिल होने का विशेष अनुरोध किया. बैठक में रतन महतो, प्रकाश महतो हरेंद्र नाथ महतो, अनिल महतो, तुलसी नाथ महतो, छवि महतो और महिलाओं को ओर से छबि रानी महतो, गीता महतो, मंजू रानी महतो, भानुमति महतो, पिंकी महतो व ऊषा महतो ने भी भाग लिया.