Jadugora: गुजरते साल की विदाई व नए साल के स्वागत को लेकर यूसिलकर्मी पिकनिक की मस्ती में डूब गए हैं. जिसको लेकर प्रत्येक रविवार को जादूगोड़ा रकिणी मंदिर पिकनिक से गुलजार होने लगा है.
जादूगोड़ा माइंस टाइम ऑफिस का पारिवारिक पिकनिक
यूसिल की जादूगोड़ा माइंस टाइम ऑफिस की ओर से आज रविवार को पारिवारिक पिकनिक का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने नाच-गाना कर खूब मस्ती की. इस परिवारिक पिकनिक में चीफ टाइम कीपर मंगल सिंह, पूर्व यूनियम महामंत्री राजा राम सिंह, नारायण महाली, राजेंद्र प्रसाद,भोला नाथ, दिलीप मंडल, वीरेंद्र शर्मा, अजीत हलधर, लखींद्र सोरेन समेत भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: नरवा पहाड़ में वैष्णव समाज का हुआ विशाल सम्मेलन
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...