Search

Jadugora: शीतलहर के सितम से लोग परेशान,  ठंड से बचाव को लेकर ले रहे आग का सहारा

Jadugora: जादूगोड़ा में शीतलहर के सितम से लोग ठिठुर रहे हैं. इधर हाड़ कंपकपा देने वाली इस ठंड में  लोग अपने खर्चे से जादूगोड़ा मोड़ चौक पर अलाव की व्यवस्था कर अपनी जिन्दगी को बचा रहे हैं. ऐसे में गरीब परिवारों का जीना मुहाल हो गया है. अहले सुबह कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसे देखते हुए भाजपा नेता विक्रम सिंह ने अहले सुबह काम पर निकलने वाले गरीब तबके के लोगों को राहत देने के लिए झारखंड सरकार से जल्द अलाव की व्यवस्था की मांग की है.

अभी तक नहीं की गई सरकार के स्‍तर पर अलाव की व्‍यवस्‍था

यहां बताते चलें कि इसके पूर्व ठंड से निपटने के लिए प्रखंड स्तर पर सरकार की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती थी.  इस बार यह सुविधा नदारद है. ऐसे में जादूगोड़ा मोड़ चौक पर लोग स्वयं आग लगाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं और अलाव की व्यवस्था नहीं होने से सरकार को कोस रहे हैं. इसे भी पढ़ें : लॉस">https://lagatar.in/los-angeles-forest-fire-29-thousand-acres-of-area-burnt-to-ashes-scene-looks-like-a-nuclear-bomb-being-dropped/">लॉस

एंजिलिस का दावानल : 29 हजार एकड़ का इलाका जल कर खाक, परमाणु बम गिराये जाने सा नजारा…
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp