Search

Jadugora: आसनबनी लैम्‍पस में धान की खरीद शुरू, विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

Jadugora: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी लैम्‍पस में धान खरीदने का काम आज सोमवार से शुरू हो गया. पोटका विधायक संजीव सरदार की गैरमौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि बन चक्रधर महतो ने धान अधिप्राप्ति का विधिवत उद्घाटन किया. पहले दिन अनीता रानी महतो ने 30 क्विंटल धान केंद्र में पहुंच कर जमा किया.

114 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस बाबत लैम्‍पस के सचिव मनिंदर नाथ महतो ने कहा कि अभी तक 114 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों को लैम्‍पस से जुड़ कर आकर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस केंद्र में आकर उचित मूल्य में धान की कीमत का लाभ उठा सके. इस मौके पर किसानों की ओर से भूपति महतो, गुरु पदों दास, अध्यक्ष भीम सेन सरदार, विनय रंजन महतो, मोची राम सोरेन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-jmm-staged-a-one-day-strike-over-the-pathetic-condition-of-nh/">बहरागोड़ा:

NH की दयनीय स्थिति को लेकर झामुमो ने दिया एक दिवसीय धरना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp