114 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस बाबत लैम्पस के सचिव मनिंदर नाथ महतो ने कहा कि अभी तक 114 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों को लैम्पस से जुड़ कर आकर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस केंद्र में आकर उचित मूल्य में धान की कीमत का लाभ उठा सके. इस मौके पर किसानों की ओर से भूपति महतो, गुरु पदों दास, अध्यक्ष भीम सेन सरदार, विनय रंजन महतो, मोची राम सोरेन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-jmm-staged-a-one-day-strike-over-the-pathetic-condition-of-nh/">बहरागोड़ा:NH की दयनीय स्थिति को लेकर झामुमो ने दिया एक दिवसीय धरना [wpse_comments_template]
Leave a Comment