पांच लोगों को चुना गया कार्यकारिणी सदस्य
पुनर्गठन में सहसचिव के रूप में मैकेनिकल विभाग में कार्यरत शांखो मुर्मू को चुना गया. इसके अतिरिक्त मंगल हांसदा, दासो मार्डी, फागु मुर्मू, कमल हांसदा एवं रामी हेम्ब्रम को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. वहीं मुख्य सलाहकार मंडल में दशरथ मार्डी, सरकार सोरेन, चारु चरण मार्डी एवं हरि पदो सोरेन को जगह दी गई है. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-dissolves-all-booth-level-committees-except-three-districts/">झामुमोने तीन जिलों को छोड़कर बूथ स्तर की सभी कमेटियों को किया भंग, संयोजक मंडली का गठन [wpse_comments_template]