Jadugora: जादूगोड़ा की श्याम भक्त मंडल की ओर से आज बुधवार को सातवां खाटू श्याम महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर बुधवार की सुबह जादूगोड़ा मोड़ चौक शिव मंदिर से माटीगोड़ा अग्रसेन भवन तक खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकली गई. जिससे पूरा जादूगोड़ा भक्तिमय हो गया.
शांति व सौहार्द का प्रतीक है खाटू श्याम महोत्सव: सज्जन खेमका
इस दौरान लोगों ने हाथ में निशान झंडा लेकर नाचते गाते प्रभात फेरी निकाली. यह प्रभात फेरी माटीगोड़ा अग्रसेन भवन पहुंच कर समाप्त हो गई. इस बाबत आयोजक सज्जन खेमका, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल ने कहा कि खाटू श्याम महोत्सव शांति व सौहार्द का प्रतीक है. धर्म के प्रति अटूट आस्था ऊर्जा प्रदान करती है. ऐसे आयोजनों से सुख-शांति व मान-सम्मान प्राप्त होता है.
श्याम बाबा हारे के सहारे
उन्होंने आगे कहा श्याम बाबा हारे के सहारे भी हैं. जो उनका सेवक बनता है उनके उनका दुख-सुख वही निपटाते हैं. कार्यक्रम के जरिए श्याम बाबा की खुश करने व उन्हें जगाने का प्रयास किया जाएगा. संध्या समय भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है जहां जयपुर के कलाकार भजन के जरिए लोगों को झुमाएंगे.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा, डॉ आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया, कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया…
Leave a Reply